इस ब्लॉग पर सभी हिंदी विषय अध्ययनार्थी एवं हिंदी विषय अध्यापकों का हार्दिक स्वागत!!! मच्छिंद्र भिसे (हिंदी विषय शिक्षक, कवि, संपादक)

Saturday, 13 January 2018

हिंदी विषय चर्चासत्र एवं छात्र व अध्यापक सम्मान समारोह कार्यक्रम

मान्यवर प्रधानाचार्य / हिंदी अध्यापक भाई-बहन,
      आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि सोमवार दिनांक २९ जनवरी २०१८ के दिन सुबह १० से १.३० के बीच कक्षा ९वीं एवं १० वीं के व्याकरण, लेखन, एवं मूल्यमापन' इस विषय पर 'एक दिवसीय चर्चासत्र' का आयोजन राष्ट्रभाषा भवन, सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल, संभाजी नगर, सातारा में आयोजित किया गया हैं। इसमें विशेष मार्गदर्शन किया जाएगा। इस हेतु अपनी पाठशाला के हिंदी विषय के अध्यापक चर्चासत्र में समय पर उपस्थित रहें।
       चर्चासत्र के उत्तरार्ध में शैक्षिक वर्ष २०१७-१८ में विभिन्न हिंदी गतिविधियों में विशेष योगदान देनेवाले
विद्यार्थी एवं शिक्षक वार्षिक पुरस्कार वितरण समारंभ दुपहर २ से ५.३० के दरम्यान 'सातारा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के मुख्य सभागार' में संपन्न होगा।
       इस हेतु सभी पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, हिंदी अध्यापक, प्रेमी एवं छात्रों को सादर निमंत्रित करते हैं।

       इस कार्यक्रम के संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए 'माध्यमिक शिक्षा विभाग, सातारा' द्वारा प्रेषित दिनांक ६ जनवरी २०१८ का परिपत्र पढ़ें। परिपत्र पढ़ने के लिए निचे दिए परिपत्र मुखपृष्ठ पर क्लिक करें


    इस परिपत्र के साथ ही पुरस्कारप्राप्त छात्र एवं अध्यापकों की सूचि भी संलग्न है। सभी पुरस्कार प्राप्त छात्र एवं अध्यापकों को निवेदन हैं कि समय पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए। 

वार्षिक पुरस्कार वितरण की निमंत्रण पत्रिका



सादर निमंत्रक
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव  तथा सदस्य, ११ तहसीलों के अध्यापक मंडल 
(सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल)

No comments:

Post a Comment