इस ब्लॉग पर सभी हिंदी विषय अध्ययनार्थी एवं हिंदी विषय अध्यापकों का हार्दिक स्वागत!!! मच्छिंद्र भिसे (हिंदी विषय शिक्षक, कवि, संपादक)

आनंद विश्वास जी


आनंद विश्वास जी का मेरी ओर से अल्प परिचय
      तिथी २७ सितंबर २०१७ की थी। मैं महाराष्ट्र राज्य शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा ७वीं के हिंदी विषय पुनर्रचित पाठ्यपुस्तक को लेकर सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल की ओर से आयोजित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए सातारा जिले के माण तहसील में परामर्शदाता के रूप में उपस्थित था।

     मैंने पहले से ही पूरी पाठ्यपुस्तक को बारीकी से पढ़ी थी।  मैं चाहता था कि उपस्थित अध्यापकों का वार्तालाप उनसे करवाया जाए, जिनकी रचनाएँ इसी पाठ्यपुस्तक में छपी हो। मैंने खोजबीन की और मुझे हिंदी के बाल साहित्यकार आनंद विश्वास जी का भ्रमणध्वनि पाया। आपकी 'बेटी युग' कविता कक्षा ७वीं के पाठ्यपुस्तक में छपी है। सुबह तक़रीबन ११.३० बज चुके थे। आनंद विश्वास जी से भ्रमणध्वनि पर संपर्क किया। बहुत ही अनुभवी, मधुर और मिलनसार आवाज में आनंद विश्वास जी ने अपना परिचय दिया और मेरे बारे में पूछा। मेरी ख़ुशी का ठिकाना न रहा। अपना परिचय दिया। परिचय के बाद मैंने पहली मुलाखात में उनके सामने प्रस्ताव रखा कि आज हमारी कार्यशाला में उपस्थित अध्यापक गण आपसे वार्तालाप करना चाहते हैं, साथ-ही-साथ आप हमें मार्गदर्शन करें। आपने हमें तुरंत हामी भरी और दुपहर ३.३० बजे हमारे अध्यापक और मेरे साथ वार्तालाप करते हुए मार्गदर्शन भी किया। इस वार्तालाप में 'बेटी युग' इस कविता के साथ आज की नारी की स्थिति और हमारी जिम्मेदारी पर भी परामर्श दिया। यह दिवस हम सभी के लिए अविस्मरणीय रहा। ऐसे मिलनसार महानुभाव ने अल्प परिचय में ही अपना बनाया और हमेशा मदद का हाथ बढ़ाने का वादा भी किया। आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त हुए आभार प्रकट करते हैं।


आनंद विश्वास जी से हुआ वार्तालाप सुनिए >>>> क्लिक


आनंद विश्वास जी का परिचय एवं साहित्यिक कृतियाँ 
जन्मः 01-07-1949
बचपन एवं शिक्षाः शिकोहाबाद
अध्यापनः अहमदाबाद (गुजरात)
सम्प्रतिः स्वतंत्र लेखन (नई दिल्ली)
कविता-संग्रहः मिटने वाली रात नहीं (डायमंड बुक्स, दिल्ली से प्रकाशित, 2012)
उपन्यासः देवम बाल-उपन्यास (डायमंड बुक्स, दिल्ली से प्रकाशित, 2012)
उपन्यासः पर-कटी पाखी बाल-उपन्यास (डायमंड बुक्स, दिल्ली से प्रकाशित, 2014)
उपन्यासः बहादुर बेटी (बाल-उपन्यास) (उत्कर्ष प्रकाशन मेरठ 2015)
समाज की बौनी मान्यताओं, जहरीले अंधविश्वास और आज के वेदना एवं मुश्किलों के बोझ से पिघलते जीवन के प्रति विद्रोही स्वर।

आनंद विश्वास जी की दी हुई रचना कृतियाँ पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें। 





उपर्युक्त सभी रचनाएँ सन्माननीय रचनाकार 'आनंद विश्वास' जी की अनुमति से https://hinditeacherssatara.blogspot.in  पर प्रकाशित की गई हैं। पाठकों एवं प्रकाशकों से निवेदन है कि मूल लेखक की अनुमति के बिना कोई भी रचना अन्य ब्लॉग, मीडिया एवं तकनिकी के सहारे प्रकाशन ना करें। 

No comments:

Post a Comment