नमस्ते अध्यापक - अध्यापिका एवं छात्र मित्रों
कक्षा ९ वीं लोकभारती पाठ्यपुस्तक में आई हुई कविताओं का गेयता तथा संगीत के साथ गायन हमारे परम मित्र एवं सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल के होनहार सदस्य तथा शिवभूषण विद्यालय लुमणेखोल, रहाटणी, तहसील खटाव, जिला सातारा के हिंदी विषय अध्यापक एवं गायक श्री. अनिलकुमार कदम जी ने किया हैं। यह आपकी कक्षा ९वीं हिंदी लोकभारती के लिए बड़ी उपलब्धि है। आपके इस कार्य हेतु आपका सातारा जिल्हा हिंदी अध्यापक समूह तथा महाराष्ट्र राज्य हिंदी अध्यापक समूह की ओर से हार्दिक, हार्दिक अभिनंदन एवं बधाइयाँ।
कक्षा ९वीं लोकभारती पाठ्यपुस्तक की कविताएँ सुनने के लिए तथा डाउनलोड करने के लिए कविता के शीर्षक पर क्लिक करें।
- १. चाँदनी रात - मैथिलीशरण गुप्त
- २. वरदान माँगूँगा नहीं - शिवमंगल सिंह 'सुमन'
- ३. निर्माणों के पावन युग में - अटल बिहारी वाजपेयी
- ४. उड़ान - चंद्रसेन विराट - गजल १, गजल २
- ५. स्वतंत्र गान - गोपालसिंह नेपाली
सूचना : यदि कविता ऑनलाइन सुनने में दिक्क्त हो तो डाउनलोड करके सुनें।
आदरणीय श्री. अनिलकुमार कदम जी की अनुमति से यह कविताएँ यहाँ प्रस्तुत हैं। किसी अन्य स्थान पर मूल गायक की अनुमति के बिना आंतरजाल पर साजा ना करें।
संपर्क के लिए -
श्री. अनिलकुमार कदम - 9921443182
श्री. मच्छिंद्र भिसे - 9730491952
No comments:
Post a Comment