सभी हिंदी अध्यापक भाई-बहनों को सादर नमन,
शिक्षा वर्ष २०१८-१९ में दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में परिवर्तन आया हुआ हैं, निश्चित ही यह परिवर्तन आज के बदलते परिवेश एवं ज्ञान संस्कृति के अनुकूल है। दसवीं कक्षा की हिंदी विषय की किताबें कुमारभारती, लोकभारती एवं लोकवाणी बहुत ही स्तरीय, सुलभ एवं ज्ञानवर्धक बनी हैं। पाठ्यपुस्तक निर्मिति मंडल से जुड़े सभी महानुभावों का यह कार्य प्रशंसनीय हैं। सभी मान्यवरों का हार्दिक अभिनंदन एवं ढेर सारी मंगलकामनाएँ।
हिंदी विषय की 'लोकभारती' किताब में प्रस्तुत घटकों को लेकर अपने ज्ञान आधार पर तथा अन्य सहयोगी हिंदी अध्यापक भाई-बहनों के सहयोग से और अंतरजाल की सहायता से पाठों के बारे में अतिरिक्त पूरक जानकारी आपके साथ साजा करने की चेष्टा कर रहा हूँ। आशा है सभी को यह पसंद आएगी। इसमें दी जानकारी शत-प्रतिशत सही हो इसकी ओर ध्यान केंद्रित करेंगे फिर भी अध्यापक अन्य संदर्भ एवं अपने ज्ञान के आधारपर पाठों के संबंधित जानकारी को समृद्ध करें। यह सब आपकी सेवा हेतु छोटा-सा प्रयास।
(पाठ्यपुस्तक डाउनलोड करने के लिए मुखपृष्ठ पर क्लिक करें। )
१० वीं शिक्षक प्रशिक्षण pdf डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें -----> Download
नीचे दिए पाठ शीर्षक, रचनाकार, विधा एवं एवं अन्य घटकों के लिखित शब्द पर क्लिक करें और उन घटकों संबंधी जानकारी उपलब्ध कीजिए।
पहली इकाई
१.१ भारत महिमा - जयशंकर प्रसाद - विधा : कविता -
१.२ लक्ष्मी - गुरुबचन सिंह - संवादात्मक कहानी - गुरुबचन सिंह की प्रतिनिधिक कहानी पढ़े लक्ष्मी विडियो
१.३ वाह रे ! हमदर्द - घनश्याम अग्रवाल - हास्य-व्यंग्य निबंध
१.५ गोवा : जैसे मैंने देखा - विनय शर्मा - यात्रा वर्णन
१.६ गिरिधर नागर - मीराबाई - पद
१.७ खुला आकाश (पूरक पठन) - कुँवर नारायण - डायरी अंश
१.८ गजल - माणिक वर्मा - गजल
१.९ रीढ़ की हड्डी - जगदीश्वरचंद्र माथुर - एकांकी
१.१० ठेस (पूरक पठन) - फणीश्वरनाथ रेणु - आंचलिक कहानी
१.११ कृषक गान - दिनेश भारद्वाज - गीत
दूसरी इकाई
२.१ बरषहिं जलद - गोस्वामी तुलसीदास - महाकाव्य अंश
२.२ दो लघुकथाएँ (पूरक पठन) - नरेंद्र छाबड़ा - लघुकथा
२.३ श्रम साधना - श्रीकृष्णदास जाजू - वैचारिक निबंध
२.४ छापा - ओमप्रकाश आदित्य - हास्य-व्यंग्य कविता
२.५ ईमानदारी की प्रतिमूर्ति - सुनील शास्त्री - संस्मरण
२.६ हम इस धरती संतति हैं (पूरक पठन) - उमाकांत मालवीय - कव्वाली
२.७ आश्रम - काका कालेलकर - पत्र
२.८ अपनी गंध नहीं बेचूँगा - बालकवि बैरागी - गीत
२.९ जब तक जिंदा रहूँ, लिखता रहूँ - विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
२.१० बूढ़ी काकी (पूरक पठन) - प्रेमचंद - वर्णनात्मक कहानी
२.११ समता की ओर - मुकुटधर पांडेय - नई कविता
व्याकरण
उपयोजित लेखन
अपना अभिमत एवं सुझाव देना न भूले
श्री. मच्छिंद्र बापू भिसे
उप अध्यापक
(सदस्य, सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल, सातारा )
(सदस्य, सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल, सातारा )
ग्राम भिराडाचीवाडी
पोस्ट भुईंज, तहसील वाई,
जिला सातारा - 415 515 (महाराष्ट्र)
9730491952 / 9545840063
========================
सर प्रश्नपत्र चाहिए
ReplyDeleteआप जो कार्य कर रहे है यह बहूत ही प्रशंसनीय है ।
ReplyDeleteआप के कार्य को बहूत सारी शुभकामनाएँँ ओर सहयोग रहेगा।
8 वी कक्षा का भी कविता भावार्थ चाहिए नया पाठ्यक्रम
ReplyDeleteAnusar
Deleteshri bhise sir ji aapka bahut dhanyavad kyonki bahut achha lekhan aap kr rahe hai mai aap ke anubhav ka apne sthiyo ko bahut madat milti hai.
ReplyDeleteI am in 10th it is so helpful for me
ReplyDelete8 वी कक्षा का भी कविता भावार्थ चाहिए नया पाठ्यक्रम
ReplyDelete१० वी कक्षा का भी कविता भावार्थ चाहिए नया पाठ्यक्रम
ReplyDeleteकृपया कक्षा 10 वीं सेकंड युनिट कविताएँ का भावार्थ भेजिए।
Delete२.७ आश्रम - काका कालेलकर - पत्र
ReplyDelete8वीकक्षाहिंदी सुलभभारती की कविताओंका गायन video(mp3)किया हो तो plz भेजिए।
ReplyDelete9175002614
ReplyDeleteबहुत हि सहाय्यपूर्ण है|
ReplyDeletevery nice
ReplyDeleteमैंने 10 वीं हिंदी S.S.C पर एक Youtube Playlist शुरू की है, जिसमें सभी लोकभारती विषय शामिल हैं। इससे भारत भर के सभी शिक्षकों और छात्रों को हिंदी व्याकरण सीखने में मदद मिलेगी। Playlist लिंक नीचे दिया गया है।
ReplyDelete10th Hindi Grammar Playlist Link : https://www.youtube.com/watch?v=nonui-Z5LjA&list=PLIAThNBI_DD4EpUHV94BMteVm9wxyLQlR