सभी हिंदी अध्यापक भाई-बहनों की जानकारी हेतु प्रेषित,
सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल, आज किसी पाठशाला तथा अध्यापकों के लिए अनजान नहीं हैं। हिंदी भाषा एवं विषय से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ मंडल के द्वारा सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं। जिसमें सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल एवं ग्यारह तहसीलों की कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक सदस्य तथा समस्त सातारा जिले के हिंदी प्रेमी, अध्यापक-अध्यापिकाओं का सराहनीय योगदान निरंतर मिल रहा है। हिंदी प्रेमी एवं अध्यापक होने के नाते आप सभी के कार्य के प्रति विनीत होकर अभिनंदन करता हूँ।
आज महाराष्ट्र में हिंदी तथा हिंदी विषय को लेकर अनुचित सोच पनप रही है परंतु मंडल के द्वारा समय-समय उचित कदम उठाए जाने की वजह से आज अपनी हिंदी सलामत है। परंतु खतरा टला नहीं हैं। यदि हमारे ऊपर किसी प्रकार की आफत न आए, ऐसा चाहने वाले सभी हिंदी अध्यापक भाई-बहनों को अपनी हिंदी तथा अपनी रोजी रोटी के लिए हिंदी का अपनी पाठशाला तथा शैक्षिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार करके बढ़ावा देना होगा। यह काम हिंदी अध्यापक एवं उनके छात्र ही कर सकते हैं। छात्रों के मन में हिंदी के प्रति प्रेम, अस्मिता, अपनत्व आदि भाव जगाने की जिम्मेदारी हम-आप जैसे हिंदी अध्यापकों की हैं। आपकी हर प्रकार की सहायता के लिए सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल हर पल आपके साथ हैं।
सभी अध्यापक भाई-बहनों से निवेदन हैं कि अपनी पाठशाला में हिंदी की गतिविधियों में अपने मंडल की गतिविधियों को स्थान देकर हिंदी की पवित्र ज्ञानगंगा अपने विद्यार्थियों तक पहुँचाएँ। इसके लिए मंडल से जुड़े किसी भी सदस्य अथवा अपने तहसील कार्यकारिणी के सदस्यों से संपर्क करें। मंडल के साथ जुड़े रहकर हिंदी विषय संबंधित पारंपरिक जानकारी से लेकर पुनर्रचित जानकारी का लाभ उठाएँ तथा छात्रों को लाभान्वित करें। मंडल के द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियाँ निम्नलिखित हैं -
१. हिंदी अध्यापक एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह
२. शिक्षक मार्गदर्शन तथा समुपदेशन कार्यशाला
३ . महादेवी वर्मा वाचनालय : नाममात्र वार्षिक शुल्क
४. छात्रों की विभागीय (तहसीलों के गुट) हिंदी प्रतियोगिताएँ - प्रति वर्ष सितंबर माह में - लगभग १० प्रतियोगिताएँ
५. छात्रों की जिलास्तरीय हिंदी प्रतियोगिताएँ
६. अध्यापकों की जिला एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएँ
७. महामंडल छात्रों की राज्यस्तरीय हिंदी प्रतियोगिताएँ - लगभग ७ प्रतियोगिताएँ
८. हिंदी महामंडल द्वारा प्रकाशित 'हिंदी अध्यापक मित्र' त्रैमासिक पत्रिका का संपादन एवं वितरण कार्य
९. पुनर्रचित पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षक हस्तपुस्तिका
१०. हिंदी साहित्यिक एवं पाठ्यपुस्तक संदर्भ किताबों को उपलब्ध करना एवं वितरण करना - आदि
उपर्युक्त गतिविधियों के अतिरिक्त अध्यापक एवं विद्यार्थियों की आवश्यकता नुसार अन्य कार्यक्रम एवं गतिविधियों को चलाया जा रहा हैं।
आप सभी से विनीत निवेदन हैं कि सभी सातारा जिले की पाठशालाएँ एवं हिंदी अध्यापक सातारा जिला मंडल की सदस्यता लेकर सहयोग देने की कृपा करें ताकि भविष्य में भी आपके तथा विद्यार्थियों की सेवा के लिए कार्य करने की ऊर्जा मिलती रहे।
सभी से सहयोग की अपेक्षा के साथ -
आपका
मच्छिंद्र भिसे
सदस्य, सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल, सातारा
(९७३०४९१९५२ / ९५४५८४००६३)
सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल सातारा,
संपर्क साधन -
श्री. ता.का. सूर्यवंशी (अध्यक्ष) - 09423032145
कार्यालयीन संपर्क
१. श्री. नवनाथ शिंदे (व्यवस्थापक) - 08275369759 / 09834906238
२. श्री. महेश शितप (सहव्यवस्थापक) - 08806505990
No comments:
Post a Comment