नमस्ते अद्यापक भाइयों और बहनों,
इस पन्ने पर आपकी सुविधा के लिए कक्षा ५ वीं से १० वीं तक की हिंदी की प्रश्नपत्रिकाएँ प्रस्तुत कर रहा हूँ। यह प्रश्नपत्रिकाएँ पिछले साल मैंने और मेरी सह अध्यापिका के सहयोग से बनाई थी।इस साल आपके सहयोग के लिए प्रस्तुत कर रहा हूँ। आशा है कि सभी इसे पसंद करेंगे।
विशेष बात यह प्रश्नपत्रिकाओं का स्वरूप बदलती हुई शिक्षा पद्धति एवं परीक्षा पद्धतियों के अनुरूप रखने का पूरा प्रयास किया गया हैं। इसमें घटक चाचणी १, प्रथम सत्र परीक्षा १, घटक चाचणी २ और द्वितीय सत्रांत परीक्षा की प्रश्नपत्रिकाएँ प्रविष्ठ की गई हैं।
प्रश्नपत्रिकाओं में गुणांक में अलगता दिखाई देगी। यह अलगता छात्रों का मूल्यमापन सूक्ष्मता से हो इसलिए की हैं। परंतु अंतिम गुणांकन करते समय शासन के नियमों नुसार इन गुनसंख्या को परिवर्तित करके किया जाता है। आप अपनी पद्धतियों से अथवा परिवर्तनीय अंक पद्धतिसे भी मूल्यमापन कर सकते है। बात तो यह हैं की छात्रों का परिपूर्ण और सूक्ष्म मूल्यमापन हो ताकि भविष्य में उसमें हिंदी विषय में वह अनुपम योग्यता हासिल करें।
प्रश्नपत्रिकाएँ डाउनलोड करने से पहले अपने संगणक पर यह Fonts डाउनलोड करें। Fonts डाउनलोड करने के लिए फॉण्ट सिम्बॉल पर क्लिक करें। फॉण्ट फोल्डर डाउनलोड होने के बाद यह प्रोसेस करें।
1. Open downloaded font foldar.
2. Select all fonts. (Control + A)
3. Copy all Fonts. (Control + C)
4. Start button
5. Control Panal
6. Open Font Folder
7. Paste (Control + V)
बगैर फॉण्ट के कुछ प्रश्पत्रिकाएँ दिखाई देना असंभव हैं। इसके बाद प्रश्नपत्रिकाएँ डाउनलोड करें।
प्रश्नपत्रिकाएँ डाऊनलोड करने के लिए निचे दिए चित्र चिह्न पर क्लिक करें।
hi sir
ReplyDeletesir prashna patra download karne ki koshish kar raha hu par nahi ho raha hai.....
ReplyDelete7,9 प्रश्पत्रिकाएँ dijiye plz
ReplyDeleteमला प्रश्न पाहिजे पिलीज सर इ९वी १०वी हिंदी
ReplyDeleteSir muze 1to 7 ke first term ke paper chhaiye plz
ReplyDeletesite band kara
ReplyDelete