सादर नमन,
कक्षा १०वीं के पुनर्रचित पाठ्यक्रम एवं पाठ्यपुस्तकों
पर शैक्षिक वर्ष २०१८-१९ में प्रथम बार नई मूल्यमापन पद्धति के अनुसार मार्च २०१९
में होनेवाली है। सभी ने महाराष्ट्र पाठ्यपुस्तक निर्मिति मंडल 'बालभारती' द्वारा
निर्मित पाठ्यपुस्तकों का उत्साह से स्वागत किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तुरंत
लेकर अध्यापकों की समस्याओं को हल किया गया तथा नवीनतम सभी पाठ्यपुस्तकों से अवगत
किया। अब विद्यार्थियों की सुविधा हेतु 'बालभारती' ने
एक कदम आगे बढ़ाते हुए छात्रों में परीक्षा हेतु आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु प्रथम बार
पूर्व तैयारी हेतु सभी विषयों के मूल्यमापन प्रारूप के अनुसार प्रश्नपत्र देकर
बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस हेतु
शिक्षा विभाग एवं बालभारती के सभी प्रशासनिक एवं प्रत्यक्ष कार्य करनेवाले सभी
महानुभव अभिनंदन के हकदार है। सभी महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन !!!!!!
कक्षा दसवीं के छात्रों की सुविधा हेतु मराठी एवं
अंग्रेजी माध्यम के प्रश्नपत्र इस ब्लॉग के माध्यम से आपके सामने बालभारती की ओर से साभार प्रस्तुत
कर रहा हूँ। सभी से निवेदन है कि अपने छात्रों तक पहुँचाकर उनके सहायक बने और
छात्रों से हल करवाएँ।
प्रश्नपत्र
डाउनलोड करने के लिए नीचे माध्यम के अनुसार दिए गए विषयों पर क्लिक करें और पीडीएफ
खुलने पर दाहिनी ओर दिए गए डाउनलोड बाण पर क्लिक कीजिए।
मराठी माध्यम
प्रश्नपत्र
हिंदी (लोकभारती)
(लोकवाणी)
इंग्रजी
अंग्रेजी
माध्यम प्रश्नपत्र
***********************************************
संकलक
मच्छिंद्र भिसे (उपशिक्षक)
शिवसहयाद्री इंग्लिश मेडियम स्कूल , सातारा
शिवसहयाद्री इंग्लिश मेडियम स्कूल , सातारा
सदस्य, हिंदी अध्यापक मंडल सातारा
ग्राम भिरडाचीवाडी, पो.भुईंज, तह.वाई,
जिला-सातारा 415 515 (महाराष्ट्र )
संपर्क सूत्र ; 9730491952 / 9545840063
*******************
*******************
No comments:
Post a Comment