इस ब्लॉग पर सभी हिंदी विषय अध्ययनार्थी एवं हिंदी विषय अध्यापकों का हार्दिक स्वागत!!! मच्छिंद्र भिसे (हिंदी विषय शिक्षक, कवि, संपादक)

संयुक्त हिंदी कक्षा १० वीं एवं ९ वीं (हिंदी लोकवाणी )शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

संयुक्त हिंदी कक्षा १० वीं एवं ९ वीं (हिंदी लोकवाणी )शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम
शिक्षक पंजीकरण
सातारा जिला परिषद माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त हिंदी कक्षा १० वीं और ९ वीं के हिंदी विषय शिक्षकों के लिए दिनांक २८ नवंबर और २९ नवंबर २०१८ के दिन दो दिवसीय राज्यस्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला 'राष्ट्रभाषा भवनसातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडलबारवकरनगरसंभाजीनगरसातारामें सुबह १० से शाम ५.३० के मध्य संपन्न होने वाली है. इस कार्यशाला में शामिल होने हेतु संयुक्त हिंदी का अध्ययन-अध्यापन करने वाले महाराष्ट्र के सभी शिक्षक निमंत्रित है.
प्रस्तुत प्रशिक्षण में  मुख्यतः गद्य पद्य पाठ परिचय, कार्यात्मक व्याकरण, उपयोजित लेखन, अध्ययन-अध्यापन पद्धतियाँ, ज्ञानरचनावाद, जीवन मूल्य, जीवन कौशल, केंद्रीय तत्त्व, कृतियुक्त स्वाध्याय, मूल्यमापन योजना, नमूना कृतिपत्रिका, अपेक्षित नमूना उत्तरपत्रिका, पाठ्यपुस्तक त्रुटियाँ आदि पर सघन मार्गदर्शन होगा.
हमें बताते हुए हर्ष हो रहा है कि प्रशिक्षण के दौरान मात्र कक्षा दसवीं की अध्यापक हस्तपुस्तिका और पाठ्यपुस्तक-पाठ्यक्रम पर आधारित कृतिपुस्तिका (संयुक्त हिंदी लोकवाणी दसवीं कक्षा) उपलब्ध करा दी जाएगी.
कार्यशाला को उपस्थित रहने वाले अध्यापक कृपया अपना पंजीकरण २५ नवंबर तक करें ताकि नियोजन हेतु सुविधा हो.
सभी जानकारी अंग्रेजी में ही भरें
Please use ENGLISH language only for filling the Registration form).
********
प्रशिक्षण दिनांक : २८ और २९ नवंबर २०१८
समय : सुबह १०.०० से शाम ५.३० तक
स्थल : राष्ट्रभाषा भवन, बारवकरनगर, संभाजीनगर, सातारा
*********
अन्य जानकारी हेतु संपर्क
श्री. नवनाथ शिंदे (व्यवस्थापक) - ८२७५३६९७५९
श्री. अनंत यादव सर (मंडल कार्यवाह) - ९५६७९२६७३१
श्री. मच्छिंद्र भिसे (सदस्य अध्यापक) - ९७३०४९१९५२
श्री. ता.का.सूर्यवंशी (मंडल अध्यक्ष) – ९४२३०३२१४५

शिक्षक पंजीकरण हेतु नीचे दिए शीर्षक चित्र पर क्लिक कीजिए

 

No comments:

Post a Comment