सभी को अवगत करते हुए हर्ष हो रहा है कि जनसेवा विचार मंच, संभाजीनगर सातारा द्वारा दिया जानेवाला 'आदर्श शिक्षक पुरस्कार', राष्ट्रपति महोदय के द्वारा सम्मानित एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी अध्यापक महामंडल के उपाध्यक्ष और सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल के विद्यमान अध्यक्ष श्रीमान ता. का. सूर्यवंशी जी को महान अध्ययनशील तत्ववेत्ता श्रीमान संभाजीराव पाटणे जी के करकमलो द्वारा प्रदान किया गया।
इस बड़ी उपलब्धि के लिए सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल और हिंदी अध्यापक भाई-बहनों की और से श्रीमान ता.का.सूर्यवंशी जी को बहुत-बहुत बधाइयाँ।
No comments:
Post a Comment