इस ब्लॉग पर सभी हिंदी विषय अध्ययनार्थी एवं हिंदी विषय अध्यापकों का हार्दिक स्वागत!!! मच्छिंद्र भिसे (हिंदी विषय शिक्षक, कवि, संपादक)

Sunday 24 September 2017

कक्षा ७वीं तहसील स्तर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

सातारा जिले का कक्षा ७वीं हिंदी सुलभभारती तहसील स्तर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम यहाँ दिया है,गौर करें-
दि.२५व२६ सितंबर २०१७ 
१)सातारा-जावली तहसील का-राष्ट्रभाषा भवन,संभाजीनगर,सातारा में 
२)वाई,खंडाला, महाबलेश्वर तहसीला का -द्रविड हाईस्कूल,वाई में 
३)पाटण तहसील का-श्री क्षेत्रपाल विद् यालय,आडूळ में 
४)कराड तहसील का-यशवंत हाईस्कूल,कराड में संपन्न होगा। 
दि.२७व२८ सितंबर२०१७
१)कोरेगाँव तहसील का-दि माॅडर्न इंग्लिश स्कूल,कोरेगाँव में 
२)खटाव तहसील का-छ. शिवाजी हाईस्कूल,वडुज में 
३)माण तहसील का-म. गांधी विद्यालय,दहिवडी में 
४)फलटण तहसील का प्रशिक्षण - मुधोजी हाईस्कूल,फलटण में संपन्न होगा।
** शिक्षक हस्तपुस्तिका कक्षा ७वीं और ८ पी. पी. टी. बंच मात्र खर्च मूल्य में माँग केअनुसार उपलब्ध करा दिए जाएँगे।
*प्रशिक्षण तथा हस्तपुस्तिका संबंधी सूचना सर्वत्र पहुँचाने का सार्वत्रिक उत्तरदायित्व निभाएँ। 

ता. का. सूर्यवंशी
अध्यक्ष, सा.जि.हिंदी अध्यापक .मंडल

No comments:

Post a Comment