इस ब्लॉग पर सभी हिंदी विषय अध्ययनार्थी एवं हिंदी विषय अध्यापकों का हार्दिक स्वागत!!! मच्छिंद्र भिसे (हिंदी विषय शिक्षक, कवि, संपादक)

राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान समारोह २०१६-१७

राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान समारोह २०१६-१७ 
रविवार तिथी २६ नवंबर २०१७ 
स्थल : चितौड़गढ़, राजस्थान  
               राजकुमार जैन राजन फाउंडेशन, आकोला, राजस्थान और साहित्य समीर दस्तक मासिक पत्रिका  सदस्यों द्वारा आयोजित राष्ट्रिय बाल साहित्य सम्मान समारोह रविवार दिनांक २६ नवंबर २०१७ के दिन ऋतुराज वाटिका, चितौड़गढ़ में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का समाचार वृत्तांत और कुछ क्षण चित्र। 
कार्यक्रम मंच एवं प्रस्ताविक भूमिका रखते हुए बालसाहित्यकार एवं संस्थापक राजकुमार जैन 'राजन' फाउंडेशन 
राजकुमार जैन 'राजन'

  
राष्ट्रीय  बाल साहित्य में सम्मानित हुए आदरणीय हिंदी साहित्यकार 
सभी को हार्दिक बधाइयाँ। 

 

 

 

राष्ट्रीय बाल साहित्य समारोह में सम्मान स्विकारते हुए हिंदी के साहित्य में अनूठा योगदान देनेवाले साहित्यकार, अथिती एवं उपस्थित मान्यवर  



राजकुमार जैन राजन फाउंडेशन द्वारा श्री. मच्छिंद्र बापू भिसे जी का अथिती सादर सम्मान करते हुए बाईं ओर से फाउंडेशन के संस्थापक श्री. राजकुमार जैन राजन, श्री. विकास दवे - संपादक देवपुत्र मासिक, श्री. सी. पी. जोशी -संसद सदस्य चितौड़गढ़ लोकसभा, श्रीमती डॉ. विमला भंडारी- जेष्ठ साहित्यकार-इतिहासकार एवं जनप्रतिनिधि और श्री. चिराग जैन। 


 
राजस्थान के मिडिया पर छाया राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान समारोह कार्यक्रम(समाचार दिनांक २७ नवंबर २०१७ के समाचार पत्र )











चितौड़गढ़ दर्शन की कुछ यादगार तस्वीरें। 


राजस्थान जैसी वीरभूमि पर जहाँ शौर्य, देशभक्ति, स्वामिभक्ति आदि के कीर्तिस्तंभ निर्माण करने वाली पवन भूमि पर गुजरे दो दिवस मेरे जीवन के अक्षय धन में से हैं जो यादों में से कभी ख़त्म नहीं होगा। 

  आदरणीय राजकुमार जैन 'राजन' जी द्वारा निमंत्रित करने पर इस कार्यक्रम में शरीक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में उपस्थित जेष्ठ एवं नए साहित्यकारों से मिलाने और उनसे बातें करने का मौका मिला। आदरणीय श्रीमती विमला भंडारी जैसी माँ समान स्नेह बरसने वाली माँ मिली साथ ही साहित्य क्षेत्र के सिद्ध हस्ताक्षर एवं हमेशा स्नेह रखने वाले साहित्यकारों का स्नेह एवं साहित्यिक कृतियों की निधि प्राप्त हुई। सचमुच राजन जी के द्वारा किए आदरातिथ्य की कोई सानी नहीं। कार्यक्रम का आयोजन, स्वागत, स्नेहभोजन, निवास व्यवस्था और चितौड़गढ़ की सैर लाजवाब रहा। वापसी यात्रा तक मेहमानों की मेहमान नवाजी में बारीकियों का खयाल रखने वाले मेरे बड़े भाई राजन। मैं हमेशा राजकुमार जैन राजन जी का ऋणी रहूँगा। आपके आदरातिथ्य से दिल ख़ुशी से बाग-बाग़ हुआ।   

पुरे सफल कार्यक्रम के लिए राजकुमार जैन राजन एवं कीर्ति श्रीवास्तव को बहुत-बहुत बधाइयाँ एवं अभिनन्दन। 
आपने हमारे प्रति जो भी किया हैं शब्दों में बयान करना मुश्किल हैं। 
हार्दिक-हार्दिक आभार 

श्री. मच्छिंद्र बापू भिसे 
भिरडाचीवाडी, 
भुईंज, तहसील वाई , जिला सातारा 
महाराष्ट्र ४१५ ५१५ 
९७३०४९१९५२ 
  


13 comments:

  1. बहुत सुन्दर और प्रभावी ढंग से आपने चित्तौड़गढ़ सम्मेलन से जुडी हर गतिविधि को संजोया। लघु कलेवर में आपने महत्वपूर्ण बातों को उजागर किया। श्रम साध्य सार्थक परिश्रम से आपने बाल साहित्य से जुडी गतिविधियो को ब्लॉग के जरिये पहुंचाकर दूरदर्शिता भरा विद्वतापॉर्न कदम उठाया। आभार और आशीर्वाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. माँ, आप जैसों के प्रेम की वजह से कर रहा हूं।
      ✌✌✌

      Delete
  2. भाई मछिन्द्र जी, कार्यक्रम में आप इतनी दूर से चलकर आये, यह आपकी हिन्दी के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। हमारा प्रेस नोट तैयार होने से पहले ही आपने इस कार्यक्रम की सुंदर रिपोर्ट मय फोटो ब्लॉग पर पोस्ट कर दी। हम हृदय से आपके आभारी हैं। आपके क्षेत्र में हिंदी के विकास, प्रचार प्रसार के कार्य मे हमसे जो भी सतत सहयोग चाहिए लें। भविष्य में ऐसे आयोजन में आपकी उपस्तिथि सादर प्रार्थनीय रहेगी। आपका पुनः हार्दिक आभार एवम अभिनन्दन!!

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं जी... आप लोगो के द्वारा जारी अनवरत प्रयास हिंही व राष्ट्र हित में एक बड़ा काम आ रहा अथवा भविष्य में आएगा |

    ReplyDelete
  4. बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं जी... आप लोगो के द्वारा जारी अनवरत प्रयास हिंही व राष्ट्र हित में एक बड़ा काम आ रहा अथवा भविष्य में आएगा |

    योगेश दुबे 'विभु', शिलांग

    ReplyDelete
  5. सभी महानुभवों का सादर आभार !
    👋👆👆👆👆
    🌹🌹🌹🌹🌹

    ReplyDelete
  6. श्री मछिन्द्र बापू मिसे जी आप ने बहुत सुंदर ब्लाक बनाया है. आप का यह कार्य सराहनीय व प्रशासनीय हैं. इस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. आप से मिल कर आप के व्यक्तित्व से परिचित हो पाया. आप जितने सहृदय व्यक्तित्व के स्वामी हैं उतने ही विद्वान् भी है. आप कइ इस व्यक्तित्व को नमन.

    ReplyDelete
    Replies
    1. मिसे= भिसे जी पढ़े. गलती से प्रिंट हो गया हैं.

      Delete
  7. आप ने इस ब्लाक में आदरणीय राजकुमार जैन राजन जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की बहुत सुंदर झलकियाँ और विस्तृत विवरण संजॉय है. वाकई जैन साहब ने कार्यक्रम बहुत भव्य और सुनियोजित तरीके से किया था. सभी को बधाई.

    ReplyDelete
  8. कार्यक्रम की सफलता के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  9. धन्यवाद सर।मैं राजकुमार जैन राजन फाउंडेशन के प्रति विशेष रूप से आभारी हूं।बहुत ही सुंदर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।सम्मान समारोह में होने वाली त्रिवेणी संगम ने मानो त्रिवेणी धारा के स्रोत ही बहा दिया।स्नेह की धारा,समाज में निभानेवाली अपनी दायित्व धारा तथा अपनी सृजन प्रतिभा के बदौलत मिलनेवाली सम्मान धारा।मैं अपने अन्तरमन से अपार आह्लादित हूं जबकि एसे एक भव्य समारोह में शामिल हो सकी।मैं अपने माता-पिता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय को भी धन्यवाद ज्ञापन करती हूं,जिनके प्रोत्साहन एवं अनुमति के बदौलत कार्यक्रम में भाग ले पायी।अत:कार्यक्रम में मिलनेवाले सभी महानुभवों को मेरा प्रणाम।

    ReplyDelete