इस ब्लॉग पर सभी हिंदी विषय अध्ययनार्थी एवं हिंदी विषय अध्यापकों का हार्दिक स्वागत!!! मच्छिंद्र भिसे (हिंदी विषय शिक्षक, कवि, संपादक)

Saturday, 23 December 2017

ज्ञानदीप स्कूल को मिली २०१ बालसाहित्यिक किताबों की निःशुल्क भेट




ज्ञानदीप स्कूल को मिली २०१ बालसाहित्यिक किताबों की निःशुल्क भेट
वाई,
        राष्ट्रीय बालसाहित्यकार सम्मान समारोह में ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल, पसरणी-वाई, जिला सातारा को मराठी एवं हिंदी बालसाहित्य की २०१ किताबें निःशुल्क भेंट मिली, इस निधि का छात्रार्पण एवं ग्रंथालय हस्तांतरण समारोह पाठशाला के विश्वस्त एवं प्रधानाचार्य जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।

               २६ नवंबर २०१७ के दिन राजकुमार जैन 'राजन' फॉउंडेशन द्वारा आयोजित चित्तौड़गढ़ में संपन्न राष्ट्रीय बालसाहित्यकार सम्मान समारोह में ज्ञानदीप स्कूल की ओर से हिंदी विषय शिक्षक मच्छिंद्र भिसे जी उपस्थित थे। इस अवसर पर जेष्ठ बालसाहित्यकार विमला भंडारी जी, देवपुत्र मासिक पत्रिका के संपादक विकास दवे जी, संसद सदस्य सी.पी. जोशी जी एवं फॉउंडेशन के संस्थापक राजकुमार जैन 'राजन' जी के करकमलों द्वारा स्वागत करते हुए ३००० रुपयों के लागत की २०१ किताबें निःशुल्क ज्ञानदीप स्कूल के छात्रों के लिए मच्छिंद्र भिसे जी को प्रदान की गई। इन प्राप्त किताबों का छात्रर्पण समारोह २० दिसंबर २०१७ के दिन पाठशाला के विश्वस्त, प्रधानाचार्य योगेश परचुरे जी, उपप्राचार्य अशोक बेडेकर जी, अध्यापकवृंद एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी वृंद की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

              किताबों के अनावरण कार्यक्रम के बाद छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य योगेश परचुरे जी ने कहा कि बालसाहित्य वाचन छात्रों के ज्ञान में वृद्धि तथा चरित्र निर्माण के लिए सहायक है साथ ही साथ छात्रों को अधिकाधिक साहित्य वाचन करने का आह्वान किया। इस समय छात्रों ने भी कथा पाठ एवं कविता पाठ किया। छात्रों को यह किताबें प्रदान की गई। आज तक ६५०० की साहित्यिक किताबें निःशुल्क भेट देने के उपलक्ष्य में तथा इस उपक्रम के लिए पाठशाला के विश्वस्त मंडली ने राजकुमार जैन 'राजन' जी को बधाईयाँ देते हुए कृतज्ञता व्यक्त की। अंत में किताबें ग्रंथालय के लिए रुपाली भोसले तथा आरती घनवट जी को प्रदान की गई। उपस्थित मान्यवरों के प्रति अस्मिता भोसले जी ने आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम का सूत्रसंचालन मच्छिंद्र भिसे जी ने किया।

No comments:

Post a Comment