नमस्ते,
सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल की ओर से शनिवार दि. ११ नवंबर २०१७ के दिन जिला स्तरीय छात्र एवं अध्यापक प्रतियोगिता सुबह ११ बजे संपन्न होने वाली थी, परंतु इसी दिन शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा ६ से ८ तक के छात्रों की प्रथम सत्रांत संकलित मूल्यमापन परीक्षा भी होने के कारण सभी की सुविधा हेतु जिला स्तरीय हिंदी प्रतियोगिता के समय में परिवर्तन किया गया है।
यह प्रतियोगिता उसी दिन दोपहर १ बजकर ३० मिनट को प्रारंभ होगी। साथ - ही - साथ कविता गायन प्रतियोगिता एवं ११वीं एवं १२ वीं निबंध प्रतियोगिता में अधिक छात्र शामिल होने की उम्मीद है।
अध्यापक भी जिला स्तरीय वक्तृत्व तथा निबंध प्रतियोगिता में आधिक से अधिक शामिल होने की उम्मीद हैं।
अतः सभी पाठशालाओं के प्रधानाचार्य एवं हिंदी विषय अध्यापकों से निवेदन है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल सभी छात्रों को निर्धारित समय पर राष्ट्रभाषा भवन, सातारा में उपस्थित करके प्रतियोगिता में शामिल करें । कोई भी छात्र इससे वंचित न रहे, इसलिए सभी की ओर से सहयोग की अपेक्षा है।
सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल की ओर से शनिवार दि. ११ नवंबर २०१७ के दिन जिला स्तरीय छात्र एवं अध्यापक प्रतियोगिता सुबह ११ बजे संपन्न होने वाली थी, परंतु इसी दिन शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा ६ से ८ तक के छात्रों की प्रथम सत्रांत संकलित मूल्यमापन परीक्षा भी होने के कारण सभी की सुविधा हेतु जिला स्तरीय हिंदी प्रतियोगिता के समय में परिवर्तन किया गया है।
यह प्रतियोगिता उसी दिन दोपहर १ बजकर ३० मिनट को प्रारंभ होगी। साथ - ही - साथ कविता गायन प्रतियोगिता एवं ११वीं एवं १२ वीं निबंध प्रतियोगिता में अधिक छात्र शामिल होने की उम्मीद है।
अध्यापक भी जिला स्तरीय वक्तृत्व तथा निबंध प्रतियोगिता में आधिक से अधिक शामिल होने की उम्मीद हैं।
अतः सभी पाठशालाओं के प्रधानाचार्य एवं हिंदी विषय अध्यापकों से निवेदन है कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल सभी छात्रों को निर्धारित समय पर राष्ट्रभाषा भवन, सातारा में उपस्थित करके प्रतियोगिता में शामिल करें । कोई भी छात्र इससे वंचित न रहे, इसलिए सभी की ओर से सहयोग की अपेक्षा है।
प्रतियोगिताएँ :
शनिवार दि. ११ नवंबर २०१७
समय - दोपहर १.३०बजे
स्थल - राष्ट्रभाषा भवन सातारा
श्री. ता.का.सूर्यवंशी
अध्यक्ष
सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल