शुभ दीपावली
सभी दीप समान स्नेह की रोशनी मुझपर डालने वाले आदरणीय महानुभावों को प्यार-भरा नमस्कार,दीपों को यह पावन पर्व आपके जीवन में नई उमंग, नई आशाएँ, मनोकामनाओं की पूर्ति करने एवं पारिवारिक एवं मित्र परिवार के साथ मजबूत रिश्तों में मिठाई की तरह मिठास लेकर आपके जीवन में आएँ। प्यार की सौगात लेकर आए यही दीपोत्सव के पर्व की शुभकमाएँ।
आपके स्नेह का अभिलाषी -
मच्छिंद्र भिसे