सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल, राज्य का एक प्रबल विषय संगठण है। इससे आप भलिभाँती परिचित है । इस मंडल के कार्यकारी मंडल के सदस्य मच्छिंद्र भिसे जी ने एक अनुपम उपक्रम हाथ में लिया है जो हिंदी अध्यापक, छात्र तथा अभिभावकों के लिए निहायत उपयोगी सिद्ध होगा, वह है शैक्षणिक ब्लॉग।
प्रस्तुत ब्लॉग के जरिए कक्षा ५वीं से १०वीं तक की सभी कक्षाओं से संबंधित हर प्रकार की शैक्षिक संदर्भ सामग्री उपलब्ध है।
इस ब्लॉग की भूमिका है हिंदी विषय क्षेत्र के सभी घटकों का सार्वत्रिक हित। इसमें परिवर्तन की काफी गुंजाईश है। मंडल की गतिविधियाें से जोडकर इस उपक्रम को बढावा दिया जा रहा है ।
आज मैं इस ब्लॉग का औपचारीक उद्घाटन किए देता हूँ । विश्वास है, जिले के सभी हिंदी अध्यापक भाई-बहन इस ब्लॉग का भरसक लाभ उठाकर इसकी उपयोगिता में चार चाँद लगाएँगे ।
इस ब्लॉग को देखने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
श्रीमान ता. का. सुर्यवंशी
अध्यक्ष
सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल