इस ब्लॉग पर सभी हिंदी विषय अध्ययनार्थी एवं हिंदी विषय अध्यापकों का हार्दिक स्वागत!!! मच्छिंद्र भिसे (हिंदी विषय शिक्षक, कवि, संपादक)

Monday, 23 October 2017

विभागीय परीक्षा के परीक्षा फल घोषित

  विभागीय प्रतियोगिताओ में सभी विजेता छात्रों का सातारा जिला हिंदी अद्यापक मंडल की ओर से  हार्दिक अभिनंदन।
इन सभी छात्रों को 11 नवंबर 2017 को राष्ट्रभाषा भवन में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उपस्थित रहना है। जिला स्तरीय 7 वीं और 9 वीं कविता गायन प्रतियोगिता में सहभाग के लिए तत्पर रहना है। 
जिला स्तरीय वक्तृत्व एवं निबंध लेखन तथा राज्यस्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में अध्यापकों का उत्स्फूर्त सहभाग अपेक्षित हैं।
विभागीय प्रतियोगिता फल पीडीऍफ़ के रूप में संलग्न है।

परीक्षा के परिणाम देखने के लिए क्लिक करें ----->>> डाउनलोड

श्री. ता.का.सूर्यवंशी 
अध्यक्ष, हिंदी अध्यापक मंडल, सातारा 

Friday, 20 October 2017

सुरेश तन्मय जी की लघुकथाएँ

प्रस्तुत लघुकथाएँ वंदनीय सुरेश कुशवाहा 'तन्मय' जी की अनुमति से साभार प्रस्तुत हैं। 

छोटू का दर्द "
अधेड़ आयु का एक शराबी होटल में घुसते ही , छोटू...एक प्लेट भजिए और कड़क काली चाय देने का इधरफटाफट.. जल्दी से
जी साबअभी लाया। फुर्ती से छोटु ने भजिए की प्लेट टेबल पर रखते हुए कहा-चाय बन रही है साबफिर लाता हूं।
क्यों बे ये टेबल कौन साफ़ करेगा  तेरा बाप?साबआप अपुन के बाप का नाम लेता हैमेरे को कोई मलाल नहीं इसका। अगर बाप ही ये काम कर लेता तो मैं  अभी किसी सरकारी स्कूल में पढ़ रहा होता।
अच्छा साबआपका बच्चा तो पढता होगा ना?टेबल पर पोंछा मारते हुए छोटू ने पूछा?
शराबी ने घूरते हुए कहाहाँ , पर तू ये सब क्यों पूछ रहा है?
क्योंकि साबस्कूल जाना तो मैंने भी शुरू किया थाकिन्तु बीच में ही बाप की दारू की लत के कारण पढ़ना  छोड़ना पड़ा।
अच्छा साबआपका बच्चा तो आखरी तक पढाई करता रहेगा ना?
अबे छुटकेसवाल पे सवाल आखिर तेरा मतलब क्या है?
माफ़ करना साब,  पर आपको ऐसी हालत में देख कर मुझे लगा किकहीं मेरी तरह आपके बच्चे को भी स्कूल छोड़कर किसी होटल - वोटल में.......
छोटू अभी अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाया था किशराबी का एक झन्नाटेदार हाथ उसके गाल पर पड़ा।।  साले तूने तो आज मेरा पूरा नशा ही उतार दिया रे..,यह कहते हुए फिर अचानक द्रवित हो छोटू के कंधे पर एक पल के लिए हाथ रखा और सिर झटकते हुए होटल से बाहर निकल कर अपने घर की राह पकड़ ली।

छोटू चांटा खाने के बाद भी खुश था , इसलिए किशायद अब उस आदमी का बच्चा अपनी पढाई पूरी कर सकेगा।


------ अनूठी बोहनी -----

साँझ होने को आई किन्तु आज एक पैसे की बोहनी तक नहीं हुई।
          बांस एवं उसकी खपच्चियों से बने फर्मे के टंग्गन में गुब्बारेबांसुरियाँऔर फिरकीचश्मे आदि करीने से टाँग कर रामदीन रोज सबेरे घर से निकल पड़ता है।
       गलीबाजारचौराहे  घरों के सामने कभी बाँसुरी बजातेकभी फिरकी घुमाते और कभी फुग्गों को हथेली से रगड़ कर आवाज निकालते ग्राहकोंबच्चों का ध्यान अपनी ऒर आकर्षित करता है रामदीन 
        बच्चों के साथ छुट्टे पैसों की समस्या के हल के लिए वह अपनी  बाईं जेब में घर से निकलते समय ही कुछ चिल्लर रख लेता है। दाहिनी जेब आज की बिक्री के पैसों के लिए होती
        खिन्न मन से रामदीन अँधेरा होने से पहले घर लौटते हुए रास्ते में एक पुलिया पर कुछ देर थकान मिटाने के लिए बैठकर बीड़ी पीने लगा। उसी समय सिर पर एक तसले में कुछ जलाऊ उपले और लकड़ी के टुकड़े रखे मजदुर सी दिखने वाली एक महिला एक हाथ से ऊँगली पकड़े एक बच्चे को लेकर उसी पुलिया पर सुस्ताने लगी।
          गुब्बारों पर नज़र पड़ते ही वह बच्चा अपनी माँ से उन्हें दिलाने की जिद करने लगा। दो चार बार समझाने के बाद भी बालक मचलने लगातो उसके गाल पर एक चपत लगाते हुए उसे डांटने लगी  कि,
दिन भर मजूरी करने के बाद जरा सी गलती पर ठेकेदार ने आज पूरे दिन के पैसे हजम कर लिए और तुझे फुग्गों की पड़ी है।। बच्चा रोने लगता है।
पुलिया के एक कोने पर बैठे रामदीन का इन माँ-बेटे पर ध्यान जाना स्वाभाविक ही था।  वह उठा और रोते हुए बच्चे के पास गया  एक गुब्बाराएक बांसुरी और एक फिरकी उसके हाथों में दे कर सर पर हाथ रख  उसे चुप कराया। फिर अपनी बाईं जेब में हाथ डालकर  उसमे से इन तीनो की कीमत के पैसे निकाल कर अपनी दाहिनी जेब में रख लिए।
         अचानक हुई इस अनूठी और सुखद बोहनी से प्रसन्न मन मुस्कुराते हुए रामदीन घर की ओर चल दिया।




----- मानसिकता -----
     दीपावली से दो दिन पहले खरीदारी के लिए वो सबसे पहले पटाखा बाजार पहुंचा। अपने एक परिचित की दुकान से चौगुनी कीमत पर एक हजार के पटाखे खरीदे। फिर वह शॉपिंग सेंटर पहुंचायहां मिठाई की सबसे बड़ी दुकान पर जाकर डिब्बे सहित तौली गई हजार रूपये की मिठाई झोले में डाली। इसके बाद पूजा प्रसाद के लिए लाई-बताशेफल-फूल और रंगोली आदि खरीदकर शरीर में आई थकान मिटाने के लिए पास के कॉफी हाउस में चला गया। कुछ देर बाद कॉफी के चालीस रूपये के साथ अलग से बैरे की टीप के दस रूपये प्लेट में रखते हुए बाहर आया और मिट्टी के दीयों की दुकान की ओर बढ़ गया।
“ क्या भाव से दे रहे हो यह दीये ? ”
“ आईये बाबूजीले लीजियेदस रूपये के छह दे रहे हैं ”
“ अरे!  इतने महंगे दीयेजरा ढंग से लगाओमिट्टी के दीयों की इतनी कीमत ? ”
“ बाबूजीबिल्कुल वाजिब दाम में दे रहे हैं। देखो तोशहर के विस्तार के साथ इनको बनाने की मिट्टी भी आसपास मुश्किल से मिल पाती है। फिर इन्हें बनाने सुखाने में कितनी झंझट है। वैसे भी मोमबत्तियों और बिजली की लड़ियों के चलते आप जैसे अब कम ही लोग दीये खरीदते हैं। ”
“ अच्छा ऐसा करोदस रूपये के आठ लगा लो ”, दुकानदार कुछ जवाब दे पाता इससे पहले ही वह पास की दुकान पर चला गया। वहां भी बात नहीं बनी। आखिर तीन चार जगह घूमने के बाद एक दुकान पर मन मुताबिक भाव तय कर वह अपने हाथ से छांट-छांट कर दीये रखने लगा।
“ ये दीये छोटे बड़े क्यों हैंएक साइज में होना चाहिए सारे दीये ”
“ बाबूजीये दीये हम हाथों से बनाते हैंइनके कोई सांचे नहीं होते इसलिए.... ”
     घर जाकर पत्नी के हाथ में सामान का झोला थमाते हुए वह कह रहा था – “ ये महंगाई पता नहीं कहा जा कर दम लेगी। अब देखों नामिट्टी के दीयों के भाव भी आसमान छूने लगे हैं। ”

करे कोई - भरे कोई
यार रमेश, ये अंकल आँटी को क्या हो गया है, आजकल दोनों बच्चों-पिंकी व रिंकू को हम लोगों से दूर-दूर क्यों रखने लगे हैं?

हाँ शुभम् मैं भी तो इसी बात से हैरान हूँ। मैंने जब रामदीन दद्दा से पूछा तो वे अपना ही रोना ले बैठे, बोले- कुछ दिनों से बहू बेटे, दोनों बच्चों को उनके कमरे में आने से रोकने लगे हैं, बता रहे थे वे-आजकल सब दूर यही सब चल रहा है।

उनके एक बुजुर्ग मित्र देवीदीन को तो उनके डॉक्टर बेटे बहू ने मुँह पर ही बोल दिया कि, वे बच्चों से दुरी बना कर रखें। उनके कारण पूछने पर उन लोगों ने स्वास्थ्य का हवाला दिया कि, बड़ी उम्र में शरीर में कई अज्ञात रोगाणु छिपे रहते हैं, इसलिए......

यार रमेश क्या सटीक कारण खोजा है, डॉक्टर बहू बेटे ने अपने ही पिता को बच्चों से दूर रखने का।

वैसे शुभम्- असली कारण मुझे कुछ और ही लग रहा है जो अब कुछ कुछ समझ में भी आ रहा है।

दरअसल आये दिन अखबारों और टी.वी.चैनलों पर बाल यौन उत्पीड़न की कुत्सित घटनाओं को देख सुन कर सभी माँ-बाप अपने बच्चों की सुरक्षा को ले कर काफी भयभीत व आशंकित हैं। शायद इसी भय के चलते सब के साथ उनके अपने भी संदेह के घेरे में आने लगे हैं।
रमेश, यह तो सही है की, ऐसे हालात में सतर्कता और सावधानी रखना जरूरी हो गया है, पर ऐसे में जो साफ़ सुथरे निश्छल मन के स्नेही स्वजन हैं उनके दिलों पर क्या गुजरेगी।

गुजरना तो है शुभम्- गुजर भी रही है, तभी तो हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। क्या करें समाज का ताना बाना ही ऐसा है, सुनी है ना वे सारी कहावतें - कि "एक पापी पूरी नाव को डूबा देता है",

"दूध का जला छांछ भी फूँक कर पीता है" या "करे कोई भरे कोई"

नहीं रमेश, ये कहावतें अपवाद स्वरूप कुछ सही हो सकती है किन्तु पूरी तौर पर सत्य नहीं है। चलो, आज इन संशय, संदेह और अविश्वास के चश्मों को तोड़ कर सजगता, सतर्कता और पारखी

दृष्टिबोध कराने वाले चश्में समाज को पहनाने की पहल हम अपने से ही करते हैं।



दोनों मित्र अपने नन्हें दोस्त रिंकू - पिंकी के मम्मी पापा से मिलने उनके घर की ओर बढ़ते चले जा रहे थे..........।

************************
सभी पाठकगणों से निवेदन है कि इस ब्लॉग पर प्रकाशित सभी जानकारी मूल लेखक  अनुमति से साभार संकलित है। कृपया इस जानकारी को मूल लेखक एवं संकलक की पूर्व अनुमति के बगैर किसी अन्य जगह प्रकाशित एवं मुद्रित न करें। 
hinditeacherssatara.blogspot.com